एक उज्ज्वल भविष्य केवल गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन, संपूर्ण योजना और निरंतर प्रयासों के माध्यम से ही
बनाया जा सकता है। चाटे कोचिंग क्लासेज और चाटे स्कूल के 36 वर्षों के सफल अनुभव ने हजारों अभिभावकों और
छात्रों के सपनों को पूरा करके यह साबित किया है। शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते
हुए चाटे क्लासेज और चाटे स्कूल ने समय के साथ बदलाव करते हुए स्कूली पाठ्यक्रम के साथ-साथ आईआईटी,
जेईई, एनईईटी, सीईटी, एनटीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई और कई इंजीनियर, डॉक्टर और उच्च
शिक्षा प्राप्त अधिकारी निर्माण किये है।
और यह परंपरा अनवरत जारी है.
समय की आवश्यकता और इंटरनेट के बढ़ते उपयोग को ध्यान में रखते हुए, शिक्षा के क्षेत्र में चाटे
समूह के निदेशक श्री मछिंद्र चाटे सर के लंबे अनुभव से छात्रों के समग्र विकास को लाभ मिलेगा, इसलिये
माचिन्द्र चाटे सर Matchindra Chate Hindi YouTube Channel लेकर आये है.
इस चैनल के माध्यम से हमारे बच्चों को प्रतिदिन सर का शैक्षणिक मार्गदर्शन एवं
प्रेरक विचार प्राप्त होंगे। छात्रों और अभिभावकों की शैक्षिक जागरूकता बढ़ाना और छात्रों के बीच
शैक्षिक क्रांति लाने के लिये चाटे सर के व्हिडिओ अपणे परिवार साथ अवश्य देखे